फैक्ट चेक: शहीद अंशुमान की पत्नी पर भद्दे कमेंट करने वाले शख्स की गिरफ्तारी का दावा झूठा, पुलिस ने स्नैचिंग के आरोप में किया अरेस्ट
- कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर भद्दे कमेंट करने वाला शख्स गिरफ्तार होने का दावा
- जांच में झूठा पाया गया दावा
- पुलिस ने स्नैचिंग के आरोप में किया कासिम को अरेस्ट
शडिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि हाल ही में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी के लिए भद्दे कमंट करने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, एक शख्स ने कैप्टन की पत्नी स्मृति की पक्चर वाले फेसबुक पोस्ट के नीचे गंदे कमेंट किए थे जिसके चलते लोगों में गुस्सा था। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने भद्दे कमेंट करने वाले अहमद नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, जुलाई 2023 को सियाचिन सैन्य कैंप में आग लगी थी जिसमें कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद हो गए थे। उनकी पत्नी स्मृति को पांच जुलाई 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कीर्ति चक्र ने सम्मानित किया था। दिसके बाद कैप्टन की पत्नी की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर देजी से शेयर की जाने लगी। इसी बीच उनकी तस्वीर वाले फेसबुक पोस्ट पर अहमद नाम के एक शख्स ने अभद्र कमेंट किया।
बता दें राष्ट्रीय महिला आयोग ने को दिल्ली पुलिस से शहीद कैप्टन की पत्नी पर गंदे कमेंट करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़े -मिलावाटी दूध की वायरल वीडियो निकली फेक, जानिए कैसे पता चली सच्चाई
दावा
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बड़ी ही तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें लोगों का कहना है कि कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति की तस्वीर वाले फेसबुक पोस्ट पर भद्दे कमेंट करने वाले अहनेद नाम के शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है। वायरल हो रही इस फोटो में दो पुलिस वाले एक शख्स को पकड़ कर खड़े हुए हैं। शख्स ने काले रंग का जींस और टी शर्ट पहना है। उसके मुह पर कपड़ा बंधा है जिससे सिर्फ उसकी आंखें दिख रही है।
पड़ताल
हमारी टीम ने यह पता लगाया कि वायरल दावा गलत है। कीवर्ड सर्च करने पर हमें ‘DSP Central Delhi’ के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट मिला। इमें दो पुलिस अफसर एक शख्स को गिरफ्तार किया हुआ है। साथ ही पोस्ट में लिखा है कि शख्स का नाम मोहम्मद कासिम है जिसे स्नैचिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया है। बता दें एक्स पर वहीं तस्वीर है जिसे लोग शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि यह अहमद नाम का शख्स है जिसने स्मृति की पिक्चर वाली पोस्ट पर भद्दे कमेंट किए हैं। बता दें दिल्ली पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है वह मोहम्मद कासिम है।
हमारी टीम ने फेसबुक पर अहमद का अकाउंट देखा तो उसमें वह इस मामले का मजाक बनाते हुए एक पोस्ट शेयर किया। उने लिखा- मैं सउदी अरब में हूं, दिल्ली पुलिस को बोलो पेट्रोल वेस्ट न करे। अहमद नाम के इस शख्स ने प्रोफाइल फोटो में विराट कोहली की फोटो लगाई हुई है।